रांची। झामुमो नेता पंकज मिश्रा को जेल में मोबाइल फोन की सुविधा उपलब्ध कराने वाले दो लोगो को ईडी ने हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए दोनो लोग के जरिए पंकज मिश्रा कई लोगो से बात करते थे। इनमें 12 से अधिक आईएएस और आईपीएस अधिकारी शामिल है। ईडी के चंगुल में आए दोनो पंकज मिश्रा के स्टाफ बताए जा रहे है। मनी लांड्रिंग सहित अवैध माइनिंग के मामले मे झामुमो नेता को जेल मे सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराये जाने पर ईडी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए दर्जन भर लोगो को सम्मन भी जारी किया है।
ईडी यह पता लगा रही है की किस किस लोगो ने पंकज मिश्रा को मोबाइल उपलब्ध कराया और मिश्रा ने जेल से किन किन लोगो से बात की ।सूत्र का कहना है की जेल मे बन्द पंकज ने जेल से ही अधिकारीगण को काम करने का संदेश दे रहे थे । सूत्र ने बताया है की जेल मे पंकज का जीवन मजे मे चल रहा है।हर तरह की सुविधा उन्हे दी जा रही है। एक इशारे पर सब काम हो रहा है।जेल से ही मोबाइल पर वो शीर्ष अधिकारीगण को काम करने का निर्देश भी दे रहे है।सभी लोगो से मोबाइल पर वार्ता भी करते है।किसी भी प्रकार की रोक टोक नही है।जेल मे ही बिमार पडे रिम्स मे भर्ती कराया गया ।दिल्ली एम्स मे भी ले जाने की तैयारी थी पर एम्स ने भर्ती लेने से इन्कार कर दिया ।
सूत्र का कहना है की पंकज बेरोकटोक साहेबगंज के एसपी सहित आला अधिकारीगण से बात करते रहे । उन्होने जेल से किनके संरक्षण मे यह कार्य किया यह स्वंय मे जांच का बिषय बन गया है। सूत्र का कहना है की जेल मे इस प्रकार की सुविधा वीवीआई पी कैदी को आसानी से मिल रही है।
आपकी सरकार काे कोई भ्रष्ट/बेईमान कहे ताे प्लीज गुस्सा मत होइएगा- मरांडी
मामले में भाजपा नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर सरकार पर तंज कंसा है। मरांडी ने ट्वीट करते हुए कहा ईडी द्वारा पकड़े गए भ्रष्ट्राचार के कैदियों को मोबाइल फोन से अफसरों से बात करने की सुविधा देकर सरकार चलाने में सहयोग लेने वाला झारखंड देश का पहला राज्य बन गया है। सीएम हेमंत सोरेन जी, देखिए अगर इस खबर के बाद भी आपको आपकी सरकार काे कोई भ्रष्ट/बेईमान कहे ताे प्लीज गुस्सा मत होइएगा।