धनबाद। धनबाद रेल मंडल के सहायक अभियंता आनंद कुमार पांडेय के द्वारा जिले के बेकार बांध स्थित हनुमान मंदिर पर नोटिस चस्पा कर अतिक्रमण किए गए रेलवे की जमीन काे खाली कराने को लेकर भगवान हनुमान जी के नाम भेजे गए नोटिश मामले में रेलवे की ओर से कार्रवाई की गई है। धनबाद रेल मंडल के सहायक अभियंता आनंद कुमार पांडेय का तत्काल स्थानांतरण करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में सहायक अभियंता कॉलोनी के पद पर भेज दिया गया है। इस सबंध में पूर्व मध्य रेलवे की ओर आदेश जारी किया गया है। जबकि उनकी जगह पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के ओमप्रकाश सिंह को धनबाद रेल मंडल में सहायक अभियंता प्रथम कॉलोनी के पद पर भेजा गया। इसके साथ ही मंदिर से नोटिस को हटा दिया गया है।
गौरतलब हो कि सहायक अभियंता के द्वारा बेकारबांध कॉलनी में हनुमान मंदिर में रेलवे की ओर से एक नोटिस चिपकाई गई थी। नोटिस अतिक्रमण के सम्बंध में हनुमान मंदिर के नाम से रेलवे की है। विषय में कहा गया था कि अनाधिकृत रूप से बेकारबांध कॉलनी में रेल जमीन पर अवैध कब्जा करने के संबंध में। रेलवे द्वारा नोटिस में कहा गया कि रेलवे जमीन पर मंदिर पर जो अवैध रूप से कब्जा कर रखा वह कानून अपराध है। नोटिस में आगे लिखा है कि नोटिस के दस दिनों के अंदर इस जमीन को खाली कर दे।जमीन को खाली कर वरीय अनुभाग अभियंता को सौंप दें।ऐसा नही करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नोटिस के बाद आसपास बसे लोगों में रेलवे के प्रति आक्रोश देखा जा रहा था ।लोग विरोध पर उतर आए थें ।लोगों का कहना था कि हमारी सात पीढ़ी मंदिर में हनुमान जी की पूजा अर्चना में बिताई है।साल 1931 से हम सभी यहां रह रहे हैं।अब मंदिर को हटाने के लिए रेलवे दबाव बना रही है।