लातेहार। महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सीआरपीएफ 218 बटालियन के बासकरचा पिकेट में तैनात जवान मेराजुद्दीन मापनो (40) की मौत शनिवार को गोली लगने से हो गई। जवान जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले का निवासी था। जवान के सीने में गोली लगी । हालांकि जवान को गोली कैसे लगी इसकी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पा रही है। पुलिस के वरीय अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं । अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
जानकारी के अनुसार जवान मेराजुद्दीन मापनो कैंप के 5 नंबर मोर्चे पर संतरी ड्यूटी में तैनात था। इसी दौरान मोर्चे से गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी । गोली की आवाज सुनकर कैंप में तैनात अधिकारी और जवान घटनास्थल की ओर दौड़ कर गए ।घटनास्थल पर स्वयं के इंसास राइफल से गोली चलने से जवान खून से लथपथ पड़ा हुआ था । इसके बाद तत्काल उसे महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया ।
मृत जवान के साथ काम करने वाले अन्य जवानों ने बताया कि शनिवार को वह सामान्य रूप से सबके साथ मिलकर नाश्ता किया था और अपने ड्यूटी पर गया था। लेकिन अचानक इस प्रकार की घटना हो गई। इधर मामले की जानकारी मिलते ही महुआडांड़ एसडीपीओ राजेश कुजूर,थाना प्रभारी आशुतोष यादव, बारेसांड थाना प्रभारी जमील अंसारी अस्पताल पहुंच और मामले की जानकारी ली।