चतरा। टंडवा व पिपरवार में माओवादी नक्सलियों के नाम पर पुल का निर्माण कर रही कंपनी के कर्मियों के साथ मारपीट व 20 लाख रु की लेवी मांगने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने दो हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। सभी अपराधियों को बुधवार को जेल भेज दिया गया।अपराधियों के पास से घटना में लूटा गया 4 मोबाईल,8 सिमकार्ड सहित सफेद रंग का स्कार्पियो (जेएच 02 बीए 3624) टीवीएस मोटरसाइकिल (जेएच 17 आर 7975) तथा नक्सली पर्चा को भी जब्त किया गया है।
एसपी राकेश रंजन ने बताया कि टंडवा थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन गेरूआ पुल में कार्यरत कर्मियों के साथ दिनांक 10 अगस्त 22 की रात्री में माओवादी संगठन के नाम पर भयादोहन व 20 लाख रुपए लेवी वसूली को लेकर अपहरण तथा मारपीट की गई थी। इस मामले में कांड सं. 194/2022 दर्ज किया गया था। पकड़े गए अपराधियों में हजारीबाग जिले के केरेडारी निवासी नरेंद्र कुमार उर्फ रौनक जी , बादल साव एवं टंडवा थाना क्षेत्र के उपकापानी के राजकुमार महतो व विजय महतो के नाम शामिल है।
वहीं दूसरी घटना 21 सितंबर की है। घटना में उडसू मोड़ के पास एके एंड वीकेटी कंस्ट्रक्शन कंपनी से भी माओवादी संगठन के नाम पर लेवी की मांग की गई थी जिसपर कांड संख्या 237/ 2022 दर्ज किया गया था।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ शंभू कुमार सिंह के नेतृत्व में उपरोक्त दोनों कांडों के उद्भेदन को लेकर विशेष कार्यबल (एसआइटी) का गठन किया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई। एसपी राकेश रंजन ने बताया कि को भादवि की धारा 385/387/379/34/341/342/323/385/386/387/504/506/34 तथा 17 सीएलए एक्ट के तहत अध्यारोपित किया गया है। वहीं आरोपियों से की गई कड़ी पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियां भी प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर सक्रिय सदस्यों को दबोचने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान में डीएसपी शंभु सिंह व पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह को लगाया गया है।