रांची। जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने मंगलवार को ट्विट कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर निशाना साधा है। सरयू राय ने कहा है कि 1000 करोड़ के खनन घोटाले के आरोप पत्र में नाम आने के बाद ईडी ऱघुवर दास और हेमंत सोरेन को समन करे। पूछताछ करे। अवैध वसूली में प्रेम प्रकाश दोनों का एजेंट रहा है। कोर्ट में ईडी के आरोप पत्र के अनुसार 2015-19 के बीच 237 रैक और 2020-22 के बीच 117 रैक खनिज की बिना चालान ढुलाई हुई है।
सरयू राय ने ट्विट में कहा है कि मुख्यमंत्री दो, दास और सोरेन पर वसूली एजेंट एक (प्रेम प्रकाश), प्रेम के पार्टनर पुनीत भार्गव की नई इनोवा का उपयोग साहब और परिवार द्वारा 2020 से अवैध संबंध का सबूत है। राय से इससे जुड़ा एक फोटो भी जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि ईडी में पहले 100 करोड़ के खनन घोटाले की बात अपनी प्रेस विज्ञप्ति में की थी। लेकिन अब ईडी ने बढ़ाकर करीब 1000 करोड़ का घोटाला बताया है। रोज ही मीडिया में इसे लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। गत दिनों पूर्व प्रवर्तन निदेशालय ने रांची स्थित ईडी की विशेष अदालत में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, बच्चू यादव, और प्रेम प्रकाश पर दाखिल आरोप पत्र में झारखंड के संथाल परगना में 1000 करोड़ से अधिक की अवैध खनन की बात कही है।