रांची/चतरा । कुख्यात लव कुश शर्मा के ममेरे भाई सोनू शर्मा उर्फ अमित शर्मा को चतरा जिले के हंटरगंज से रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने दो मोबाईल और एक डोंगल बरामद की है। एसएसपी किशोर कौशल ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कुख्यात कालू लामा की बीते 27 जनवरी को मोरहाबादी मैदान रांची के समीप गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इसमें सोनू शर्मा वांछित था।
सोनू की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी ने सोनू शर्मा को अन्य पांच संदिग्धो के साथ चतरा के हंटरगंज से गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त आर्म्स भी बरामद किया गया है। इस मामले में पूर्व में ही छह अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है। घटना में इस्तेमाल किया गया आर्म्स भी बरामद हुआ है। सोनू रांची जिला के अन्य थाना के कांडों में भी वांछित था और फरार था।
एसएसपी ने बताया कि इसने लालपुर थाना क्षेत्र में 2015 में इंजीनियर समरेंद्र प्रसाद पर गोली चलाया गया था। इसके अलावा वर्ष 2015 में ही अनुज नाथ स्वर्णकार को भी गोली मार कर हत्या की गई थी। हाल ही में बरियातू थाना क्षेत्र एक व्यक्ति को इसके एवं लव कुश शर्मा के द्वारा जान मारने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी। एसपी ने बताया कि इसके खिलाफ रांची में नौ मामले दर्ज है।
एसपी ने बताया कि पुलिस टीम में लालपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार, बरियातू थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार, अरगोड़ा थाना के सब इंस्पेक्टर सुमित कुमार सिंह, विक्रमादित्य पांडे, तकनीकी शाखा के शाह फैसल, अजमत अंसारी और क्यूआरटी के सदस्य शामिल थे।