चतरा। जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नक्सलियों और सुरक्षा बलो के बीच हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया है। यह मुठभेड़ थाना क्षेत्र के चतरा व पलामू जिला के सीमावर्ती बिरमाटकुम जंगल में रविवार को हुई है। घायल जवान की पहचान चितरंजन कुमार के रूप में हुई है। घायल जवान को पैर व कमर में दो गोली लगी है। उसे हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया है। घायल जवान का इलाज रांची के मेडिका में चल रहा है।
पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। वहीं सुरक्षा बल जंगल में सर्च अभियान चला रहे है।मुठभेड़ की सूचना पर दलबल के साथ घटनास्थल पर एसपी राकेश रंजन, सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार व एसडीपीओ अविनाश कुमार पहुंचे।
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बिरमाटकुम व बधार के जंगल मे माओवादी संगठन के रीजनल कमेटी सदस्य अरविंद भुईयां व सब जोनल कमांडर मनोहर गंझू का दस्ता 15-20 लोगों की संख्या में कैंप किये हुए है। सूचना के आलोक में सीआरपीएफ व जिला पुलिस बल की टीम घटनास्थल पर भेजी गई थी।
उन्होंने बताया कि दोनों ओर से सैंकड़ो राउंड गोलियां चली है। एसडीपीओ ने दावा किया कि मुठभेड़ में कम से कम चार नक्सलियों को गोली लगी है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से भारी मात्रा में नक्सली दस्तावेज बरामद किया गया है। मुठभेड़ के बाद जंगल की घेराबंदी की गई है और जवानो द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मुठभेड़ में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट मनीष कुमार,लातेहार एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र व थाना प्रभारी बिनोद कुमार समेत जवान शामिल थें।