रांची। झारखंड हाई कोर्ट ने चतरा जिले के पिपरबार निवासी युवक मो. सलमान को गोली मारने के मामले में आरोप तय कर दिया है। गुरूवार को मामले की सुनवाई के बाद हाई कोर्ट के जस्टिस आनंद सेन ने आरोप तक किए है। वहीं सीबीआई की विशेष अदालत ने मामले में आरोपित तीन सब इंस्पेक्टर समेत नौ पुलिस कर्मियों के खिलाफ आरोप गठित कर दिया है। आरोपितो के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश रचने और आर्म्स एक्ट मामले को लेकर आरोप गठित किया गया है। मामले में अब गवाहो को समन भेजने की कार्रवाई चल रही है।
आरोपितों में पिपरवार थाना के तत्कालीन प्रभारी बिनोद कुमार सिंह, सब-इंस्पेक्टर प्रेम कुमार मिश्रा, सुखदेव प्रसाद यादव, कॉन्सटेबल सुबोध कुमार मेहता, अशोक कुमार सिंह, जयराम, आर्म्स गार्ड रवि राम, चालक संतोष कुमार एवं जितेन सोरेन शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि सलमान को उसके घर में 22 जून, 2017 को गोली मार दी गई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए 21 अगस्त, 2018 को मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी। सीबीआई की दिल्ली शाखा ने कांड संख्या आरसी 1/2019 दर्ज की थी। सीबीआई ने मामले में जांच पूरी करते हुए 28 दिसंबर 2019 को नौ आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।