पटना।

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार विधानसभा चुनाव में वोट काटने के लिए उनके पार्टी द्वारा उम्मीदवार खड़ा किए जाने के सवाल पर राजद पर पलटवार किया है। ओवैसी ने कहा कि हम वोट काटने के लिए खड़े नहीं होते। लोकसभा चुनाव में हमारे कारण ही किशनगंज से कांग्रेस चुनाव जीती है। मौके पर पत्रकारों द्वारा राजद की ओर से भाव नहीं दिए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे तो नीतीश कुमार ने भी भाव नहीं दिया। ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार ने जनता को ठगने का काम किया है। महागठबंधन के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि बिहार में कोई गठबंधन नहीं है। जनता का वोट उनका है। यह किसी पार्टी का नहीं होता है। हमारे वोट बैंक पर आपको शक है तो किशनगंज के बाय इलेक्शन का रिजल्ट देख ले। हमारे कैंडिडेट ने कांग्रेस को वहां पटखनी दी। वहीं महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हमारी पार्टी ने 25 साल पुराने शिवसेना के सांसद को हराया। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में परिस्थितियां बदलेगी तो हम भी मजबूती से चुनाव में उतरेंगे।