कोडरमा। कर्बला के मैदान में शहीद हुए हसन -हुसैन की याद में मनाए जाने वाला पर्व मुहर्रम मंगलवार को जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। भादोडीह असनाबाद, झलपो सहित विभिन्न अखाड़ा कमेटियों की ओर से तजिया के साथ जुलूस निकाला गया। जूलूस में शामिल कमेटी के सदस्यों ने पारंपरिक अस्त्र -शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया। शहर के झंडा चौक पर भादोडीह मुर्हरम कमेटी की ओर से अस्त्र शस्त्र के खेल का प्रदर्शन के दौरान एक युवक के गले का नस कट गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान भादोडीह निवासी कलीम उद्दीन कुरैशी उर्फ मिस्टर के रूप में की गई। घटना के बाद उत्साह मातम में बदल गया और लोग प्रदर्शन रोक कर अपने अखाड़े को लेकर कर्बला की ओर रवाना हो गए।
जानकारी अनुसार मुर्हरम कमेटी के सदस्य ट्यूब के खेल का प्रदर्शन कर रहे थें। इस दौरान ट्यूब टूट गया और वहां खेल का प्रदर्शन देख रहे युवक के गर्दन पर जा लगा। घटना में युवक के गर्दन की नस कट गई। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। घायल युवक के कटे गर्दन से खुन की फव्वारा निकलने गला। आनन-फानन में कमेटी के सदस्यों की ओर से ऑटो के जरिए युवक को शहर के एक निजी क्लिनिक में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुॅची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। मृतक के दो बच्चें है। मृतक अपने परिवार का एकलौता पुत्र था।