कोडरमा। जिले के प्रसिद्ध पत्थर व्यवसायी सह समाजसेवी खरखार के कटारियाटांड निवासी महावीर यादव को शुक्रवार की शाम अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। घटना के बाद घायल व्यवसायी को आनन-फानन में तिलैया शहर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों ने उनकी गोली को निकाल दिया है। व्यवसायी को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है। घटना शाम 6.30 बजे की बतायी गई है। पुलिस मौके पर पहुॅच घटना की जांच कर रही है।
घटना के सबंध में व्यवसायी के साथ मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि महावीर यादव बीएसएनएल टॉवर के सामने अपने नवनिर्मित भवन मे निर्माण कार्य करा रहे थे। इस दौरान उनके कई साथी भी उनके साथ वहां मौजूद थें। शाम 7 बजे सभी अपने-अपने घर जाने के लिए निकलें थें। इस दौरान महावीर यादव जब अपनी गाडी में बैठने जा रहे थें। इसी दौरान एक मोटरसाईकिल से वहां पहुॅचें दो-तीन हमलावारों ने उनपर फायरिंग कर दी। घटना में एक गोली महावीर यादव के कमर में लगी, जबकि दुसरी गोली उनके सिर को छूकर निकल गई। वहीं एक गोली उनकी गाड़ी में भी लगी है। बताया जाता है कि गोली मारने से पहले हमलवारों की उनके साथ झड़प हुई थी। जिसमें एक हमलवार ने उनपर पीछे से गोली चला दी। अपराधी पहले से घात लगाकर उनका रेकी कर रहे थें।
गोली चलने की आवाज सुनकर उनके साथ घर जाने के लिए निकले अन्य साथी दौड़कर वहां पहुॅचें तो महावीर यादव को घायलावस्था में देख तत्काल इलाज के लिए लेकर शहर के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उनके कमर में फंसी गोली को बाहर निकाला। महावीर यादव की स्थिति अब खतरे से बाहर बतायी गई है। सूचना पाकर एसडीपीओ अशोक कुमार भी क्लिनिक पहुॅच घटना की जानकारी ली। फिलहाल गोली मारने के कारणों का पता नही चल सका है। संभावना जतायी जा रही है कि पुरानी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है।