रांची।
झारखंड सरकार के जनविरोधी निर्णय के खिलाफ भाजपा सड़क से सदन तक विरोध करेगी । इसका निर्णय भाजपा विधायक दल की बैठक में शुक्रवार को हुआ। भाजपा विधायक अनंत कुमार ओझा ने कहा कि सरकार जनविरोधी लैंड म्यूटेशन बिल लाने को आतुर है। जल जंगल और जमीन लूटने वाले अधिकारियों को सरकार ने खुली छूट दे रखी है। यूपीए की हेमंत सरकार के निर्णय के खिलाफ सदन के अंदर और सदन के बाहर भी भाजपा विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधी बेलगाम हो रहे हैं, उग्रवादी घटनाएं घट रही हैं, अपराध में बेतहाशा वृद्धि हुई है। लॉ एंड ऑर्डर चरमरा गई है। प्रदेश में गिरती शासन व्यवस्था के खिलाफ पार्टी सोमवार को सदन में सरकार को घेरने का कार्य करेगी। उन्होने कहाकी राज्य के ज्वलंत मुद्दे पर सरकार ने मौन साध रखा है। कोरोना जैसे वैश्विक बीमारी में जनता त्राहिमाम कर रही है, नौजवानों को झूठा आश्वासन दिया जा रहा है, सहायकपुलिसकर्मियों को हटाने की कोशिश की जा रही है। इन तमाम मुद्दों को लेकर पार्टी सरकार को घेरने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार का रवैया यह साबित करता है कि गैर लोकतांत्रिक व्यवहार इस सरकार में चल रहा है। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष की मान्यता को लेकर राज्य की जनता की अदालत में जाएंगे।