अररिया। फारबिसगंज पुलिस ने पटना से आ रही एक बस में छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सीरप बरामद किया है। हलांकि बस में सफर कर रहे तस्कर चकमा देकर भागने में सफल हो गया। पुलिस तस्कर की तलाश में है। थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पटना से फारबिसगंज की ओर आ रही शाही तिरूपति ट्रेवल्स नामक बस में भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सीरप लाया जा रहा है। मामले पर फारबिसगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।तस्कर के बैकवर्ड और फारवर्ड लिंकेज को खंगाला जा रहा है।
सूचना पर पुलिस ने फोरलेन सड़क के पास पटना बस स्टैंड के पास शाही तिरुपति ट्रैवल्स के पहुंचने पर जांच की तो उसमें यात्री के सामानों के साथ तीन बोरा में कफ सीरप बरामद किया गया।हालांकि पुलिसिया कार्रवाई को देख बस में सवार तस्कर भागने में सफल रहा।तीन बोरा में 290 प्रति बोरा के दर से कुल 870 पीस प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सीरप बरामद किया गया है।
पुलिसिया छानबीन में पटना से तस्करी कर लाये जा रहे प्रतिबन्धित कफ सीरप जोगबनी के नन्हे नाम के व्यक्ति की बताई जाती है।वह बस में सवार था,लेकिन पुलिसिया कार्रवाई को देख वह मौके से फरार हो गया।जिसकी जानकारी बस में बगल के सीट पर बैठे दूसरे अन्य नागरिक ने भी की और बताया कि उनके द्वारा ही अवणे समान वाला बैग के साथ तीनों बोरा को लगेज के रूप में रखा था।बरामद कफ सीरप की सभी बोतलों पर मात्र दो बैच नम्बर डीएक्स 2039 और डीएक्स 2044 अंकित है।जबकि दवाई के हर बोतल का बैच नम्बर अलग-अलग होता है।