रांची।
स्थायीकरण की मांग को लेकर पिछले गत 12 सिंतबर से आंदोलनरत सहायक पुलिस कर्मियों पर शुक्रवार को पुलिस ने आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज किया । आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मी राजभवन और मुख्यमंत्री आवास घेराव करने जा रहे थे। इसे रोकने को लेकर पुलिस द्वारा मैदान से बाहर की गई बैरिकेडिंग से नाराज सहायक पुलिस कर्मियों ने बैरिकेडिंग को उखाड़ दिया। साथ ही पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। स्थिति अनियंत्रित होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े। इसके जवाब में सहायक पुलिस कर्मियों ने भी पुलिस पर पत्थरबाजी की। झड़प में दोनों ओर से लगभग 24 पुलिसकर्मी घायल हुए पुलिस को घटना की सूचना पर एसपी सुरेंद्र कुमार झा, एडीएम लॉ ऑर्डर लोकेश मिश्रा मौके पर पहुंचकर सहायक पुलिस कर्मियों को समझाने की कोशिश की, मगर वे नहीं माने। घायल सहायक पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से रिम्स भेजा गया। वही पुलिस की ओर से घायल में एसपी सौरभ, सिटी डीएसपी अमित सिंह, कोतवाली डीएसपी अजीत विमल, सार्जेंट मेजर शशि सहित रेप जवान शामिल है।
झड़प में दोनों ओर से 24 पुलिसकर्मी घायल। घायलों में सिटी एसपी व डीएसपी भी शामिल
इधर सहायक पुलिस कर्मियों का कहना है कि वे 1 सप्ताह से मोराबादी मैदान में शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं। हम लोग अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्वक तरीके से सीएम आवास और राजभवन की ओर जा रहे थे। इस दौरान हम लोगों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े गए। खुले आसमान के नीचे तेज बारिश में 1 सप्ताह से आंदोलन पर है लेकिन सरकार का कोई प्रतिनिधि मंडल हमारे पास नहीं पहुंचा है। उल्लेखनीय हो कि बीते 1 सप्ताह से मोराबादी मैदान सहायक पुलिस कर्मी डटे हैं, उनकी मांगों में स्थायीकरण किया जाना शामिल है।