WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
गया।
शहर के रामपुर थाना क्षेत्र के गेवाल बिगहा मुहल्ला में एक बंद घर से अपराधियों ने लगभग 15 लाख रुपए मूल्य के सोने चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी कर ली। घर के सभी लोग पिछले कुछ दिनों से धनबाद गए हुए थे। इस संबंध में पीड़ित के बड़े भाई मनोज सिंह ने बताया कि उन का छोटा भाई शुभम सिंह 5 दिन पूर्व मकान बंद कर अपने परिवार के साथ धनबाद स्थित अपने ससुराल गया था। प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को जब वे घर में रखे तोता को खाना खिलाने के लिए गए तो पाया कि घर का मुख द्वार का ताला टूटा हुआ है। इसके अलावा घर के तीन अलमारियों का लॉकर भी टूटा हुआ था। साथ ही सारा सामान बिखरा पड़ा था। मामले की पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है ।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now