पलामू। एसीबी की टीम ने मंगलवार को पंचायत सचिव मिथिलेश कुमार को 5 हजार रूपए रिश्वत लेते रंग हांथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पंचायत सचिव पलामू के मनातू प्रखंड के मझौली पंचायत में तैनात था।
जानकारी अनुसार शिकायतकर्ताब्रह्मदेव माली को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया था। आवास योजना के पहली किस्त की राशि भी उसे भुगतान कर दी गई थी। दूसरी किस्त की राशि के लिए पंचायत सचिव मिथिलेश कुमार सिंह पांच हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। जिसे लेकर पीड़ित की ओर से एसीबी में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जांच में मामला सही पाया गया। एक टीम का गठन किया गया।
एसीबी की टीम ने मनातू प्रखंड के मझौली पंचायत कार्यालय में पंचायत सेवक को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने पंचायत सचिव को गिरफ्तार कर अपने साथ पलामू लेती गई। मिथिलेश कुमार सिंह मूल रूप से पलामू के हुसैनाबाद के रहने वाले हैं थे। बताया जाता है कि रिश्वतखोर पंचायत सेवक को पकड़ने के लिए एसीबी की टीम ने दिए जाने वाली रिश्वत के नोट में केमिकल लगा कर भेजा था। रिश्वत लेने के बाद वहां मौजूद एसीबी के अधिकारियों ने पंचायत सेवक के हाथ को जब घुलवाया तो पानी का रंग गुलाबी गया। जिसके बाद एसीबी ने पंचायत सेवक काे गिरफ्तार कर लिया।