कोडरमा
शहर के राजगढ़िया रोड स्थित एक क्लीनिक में 15 सितंबर को इलाज कराने आई एक गर्भवती महिला की जनरेटर की चपेट में आ जाने से हुई मौत मामले में मृतका के सास ने क्लीनिक के डॉक्टर व कर्मी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। आवेदन में बरही के बूढ़ीडीह निवासी जानकी देवी ने कहा है कि वह अपने गर्भवती बहू की इलाज के लिए 15 सितंबर को राजगढ़िया रोड के समीप स्थित प्रिया क्लीनिक में डॉक्टर बी रानी से इलाज के लिए गई थी। जहां डॉक्टर के बुलाने पर उनके कक्ष में जाने के दौरान गली में चालू जनरेटर का तार पर उनके बहू की पैर पड़ गई। जिससे वह जनरेटर पर गिर पड़ी और बुरी तरह से घायल हो गई। उन्होंने कहा है कि मामले को छिपाने के लिए क्लीनिक के स्टाफ ने उनके बहू के इलाज के लिए दिए गए डॉक्टर का प्रिसक्रिप्शन भी छीन लिया। साथ ही सभी लोग वहां से भाग खड़े हुए। घायल बहू को इलाज के लिए पहले शहर के एक नर्सिंग होम में ले गए। जहां से सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी बहू का मौत हो गई। आवेदन में मृतका की साा में अपनी बहू के मौत के लिए चिकित्सक और क्लीनिक के कर्मी को जिम्मेदार ठहराया है।