बोकारो। चास गुरुद्वारा के समीप इंडियन बैंक में हुई लूट कांड का 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। साथ ही चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य दो बदमाशों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि 29 जून को चास थाना क्षेत्र अन्तर्गत जोधाडीह मोड़ गुरुद्वारा के पास स्थित इंडियन बैंक शाखा में छह बदमाशों ने बैंक के कर्मचारियों को पिस्टल का भय दिखाकर तथा उनके साथ मारपीट कर बैंक में रखे कुल 39,97,110 रुपये लूट लिया था। इस दौरान बदमाशों ने बैंक के गार्ड एवं एक ग्राहक को जख्मी कर दिया था।
वारदात के खुलासे के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया। डुमरी टोल प्लाजा पर धनबाद से पटना जा रही शिवगंगा बस का तलाशी में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो बदमाश जितेन्द्र सिंह थाना लहरिया, जिला नालन्दा बिहारशरीफ और आशीष कुमार थाना साहपुर जिला पटना को पकड़ा गया। जितेन्द्र कुमार के पास से एक पिस्टल तथा बैग से 9,98,000 रुपये नकदी तथा आशीष कुमार के पास से एक पिस्टल एवं 4,99,000 रुपये नकदी बरामद किया गया। वहीं धनबाद जिले के भौरा ओपी में छापेमारी के दौरान शुभम यादव थाना सुदामडीह जिला धनबाद को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक पिस्टल तथा 5,05,000 रुपये बरामद हुआ। दिनेश यादव के पास से 72,000 रुपये बरामद किया गया। अभी तक कुल मिलाकर 20,74,000 रुपये बरामद हुए हैं।
जानकारी अनुसार तीन बाइक पर सवार होकर आए छह बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। सभी अपराधी मास्क पहने हुए थे। सभी बदमाश पिस्टल और देसी बम से लैस थे। बैंक में घुसते ही सबसे पहले अपराधियों ने बैंक के सुरक्षा गार्ड के माथे में प्रहार कर घायल कर दिया। इसके बाद बैंक कर्मियों को बाथरूम में बंद कर महिला कैशियर व गार्ड को कब्जे में ले लिया था।