रांची। रातू थाना पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में नकली नोट बरामद किया है। बरामद नोट 500-500 रुपये के 17 बंडल कुल पांच लाख तीन हजार बताए गए हैं। मामले में एक आरोपित सोहराब को गिरफ्तार किया गया है। वह चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के बिंड मोहल्ला का रहने वाला है। इसके पास से रुपये और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम में गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि प्रशिक्षु डीएसपी अंकिता राय को एंटी क्राइम चेकिंग करने का निर्देश दिया गया था। चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोका गया। इस बीच एक व्यक्ति कार से उतर कर बैग के साथ भागने लगा। पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। कार में सवार अन्य व्यक्ति कार सहित भागने में सफल रहे।
एसपी ने बताया कि बैग की तलाशी लेने पर मिले रुपये के बारे में पूछताछ में गिरफ्तार आरोपित ने बताया कि यह सभी रुपये नकली हैं। पूछताछ में उसने बताया कि कार में उसके भाई मोहम्मद सद्दाम उर्फ गोल्डन और फुजैल और एक अन्य व्यक्ति था। कार भाड़ा पर लिया गया था। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि नकली नोट से खूंटी से अफीम और अन्य मादक पदार्थ की खरीदारी की जाती है। इस कारोबार में शामिल मो. सद्दाम और फुजैल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.