गिरिडीह। बगोदर थाना क्षेत्र स्थित दामा गांव में अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी ने पति की पत्थर से कूच कर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर बगोदर थाना प्रभारी संतोष कुमार मौर्य दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार मृतक रामचंद्र महतो मुंबई में रोजगार करता था। 2 दिन पूर्व ही वह मुंबई से लौटकर आया था। इसी बीच सोमवार देर रात उसका पत्नी कौशल्या देवी के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो गया, जिसके बाद पत्नी ने पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर दी। रामचंद्र महतो की हत्या अकेले पत्नी ने की है अथवा घटना के पीछे और भी किसी का हाथ है पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है।
घटना के बाद काफ़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुटी। लोग घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं करते दिखे। घटना को अवैध संबंध से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस की माने तों मृतक की पत्नी कौशल्या देवी का किसी और के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था संभावना जताई जा रही है कि मृतक का इसी बात को लेकर पत्नी से काफी दिनों से विवाद चल रहा था । पुलिस गिरफ्तार कौशल्या देवी से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि हत्या में उसके साथ और कौन था।
इधर इस बाबत थाना प्रभारी संतोष कुमार मौर्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया निरीक्षण में पता चल रहा है कि पत्नी ने ही पति की हत्या की है। पत्नी की साड़ी में लगा खून और घटनास्थल पर जमा खून का सैंपल लिया गया है। आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।