गिरिडीह । पचंबा थाना क्षेत्र के राजपुरा में रविवार की शाम यात्रियों से भरी एक बस के पलटने से घटना में 20 से 25 लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों में कई की स्थिति गंभीर है। घटना के बाद आनन – फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल को रेफर कर दिया गया है। हादसे में जख्मी लोगों में राजू रजक, अंजली सिंह, बसंती देवी, बस मालिक विजय सिंह, सोनी देवी, निशा कुमारी समेत कई अन्य शामिल है, जिन्हें सदर अस्पताल भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोडरमा जिले के सतगावां प्रखंड के बासोडीह से विजय रथ बस गिरिडीह आ रही थी। इसी दौरान राजपुरा के पास यह हादसा हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक ड्राइवर ने बस ब्रेक लगा दिया। जिसके बाद बस पोल से टकराकर हरी बगेड़िया के कांटाघर के पास जाकर पलट गई। घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर अनिल कुमार सदलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया। बताया जाता है कि बस के ड्राइवर को मिर्गी का दौरा पड़ गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गयी।