पटना। बिहार में ”अग्निपथ” को लेकर लगातार उग्र होते जा रहे प्रदर्शन के मद्देनजर 12 जिलों में इंटरनेट से पर दो दिनों के लिए रोक लगा दी गई है। अब 19 जून के बाद ही लोग किसी भी सोशल मीडिया का उपयोग कर सकेंगे। बिहार सरकार के गृह विभाग विशेष शाखा के आदेश पर सभी नेटवर्क प्रोवाइडर ने अपने उपभोक्ताओं को संदेश भेजना शुरू कर दिया गया है। गृह विभाग के आदेश में कहा गया है कि सोशल नेटवर्किंग साइट एवं इंटरनेट मैसेजिंग सर्विस का मिस यूज होने के कारण विधि व्यवस्था में समस्या हो रही है।
इसके मद्देनजर बेगूसराय, समस्तीपुर, लखीसराय, कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, वैशाली एवं सारण इंटरनेट सेवा 19 जून तक ठप रहेगी। इंडियन टेलीग्राफ एक्ट के तहत सर्विस प्रोवाइडर्स को इस आदेश का कड़ाई पूर्वक पालन करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप, गूगल प्लस, स्काइप एवं स्नैपचैट सहित 14 प्रकार की सेवाएं ठप रहेगी। सेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती का निर्णय लेने के बाद इसका जबरदस्त विरोध हो रहा है। बिहार में आंदोलन के तीसरे दिन शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने जमकर तांडव मचाया।
जिसके कारण ट्रेन में जलकर जहां एक लोगों की मौत हो गई, वहीं एक दर्जन से अधिक ट्रेनें जला दी गई, 124 ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है। 18 जून को विभिन्न दलों ने बिहार बंद का आह्वान किया है। जिसके बाद अफवाहों पर रोक लगाने के लिए गृह विभाग को इंटरनेट सेवा ठप करने का सहारा लेना पड़ा है।
बेतिया में धारा 144 लगा दी गई है। इसके तहत पांच आदमी नहीं होंगे एकत्रित। 17 तारीख से 20 तारीख तक धारा 144 रहेगी लागू।एसडीएम विनोद कुमार ने आदेश किया जारी किया है।सभी तरह के राजनितिक आयोजन पर भी जिले में रोक लगाई गई है।