नवादा। मालगाड़ी ट्रेन के लोको पायलट की सूझबूझ से जिले में एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल बुधवार को मानवरहित रेल फाटक पर मालगाड़ी की चपेट में एक ऑटो आ गई। हलांकि ऑटो सवारी बाल बाल बच गए, जबकि ऑटो क्षतिग्रस्त हो गई। घटना कियूल-गया रेलखंड पर स्थित वारसलीगंज स्टेशन के कुछ दूरी पर सोन वर्षा गांव के पास की है। इससे इलाके में अफरा तफरी मच गया। घटना से करीब एक घंटे तक ट्रेन बाधित रहा। रेल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मालगाड़ी को रवाना किया।
बताया जा रहा है कि गया की ओर से मालगाड़ी कोयला लोड कर कियूल की तरफ जा रही थी, तभी सोनवर्षा गांव के समीप मानवरहित फाटक के पास मालगाड़ी की चपेट में एक ऑटो आ गई। हालांकि लोको पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक मार दिया, फिर भी मालगाड़ी ऑटो से टकरा गई। इससे ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया और सभी यात्री ऑटो से कूदकर अपनी जान बचाये।
वहीं नवादा स्टेशन प्रबंधक अवधेश कुमार सुमन ने बताया कि लोकोपायलट की सूझबूझ से सोनवर्षा मानवरहित फाटक के पास एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना के बाद कुछ समय तक रेल परिचालन बाधित रहा। इसके बाद रेल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर मालगाड़ी ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।