गिरिडीह। निमियाघाट थानान्तर्गत ईसरी बाजार से मंगलवार की रात 12.30 बजे Axis Bank के ATM को उखाड़कर वाहन पर लोडकर भाग रहे अपराधियों ने पुलिस की घेराबंदी के बाद उसे बीच में ही छोड़कर भाग खड़े हुए। पुलिस ने वारदात में वाहन को एटीएम के साथ तीन आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो फरार हो गए। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ चल रही है। सभी आरोपित बिहार के पटना के रहने वाले है।पुलिस ने घटना के बाद एक घंटे में मामले का उद्भेन करते हुए एक्सिस बैंक के एटीएम में जमा 27 लाख रूपये भी लूटने से सुरक्षित बचा लिया। पुलिस की कार्रवाई का लोग प्रशंसा कर रहे है।
मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों मुकेश कुमार (उम्र 19 वर्ष) पिता-मुल्तु राम मोहनपुर थाना राघोपुर जिला वैशाली (बिहार), मो. जुबैर आलम (उम्र 25 वर्ष) पिता-मो. अफताब आलम इसापुर थाना फुलवारी सरीफ, जिला पटना (बिहार) और जुनैद अहमद (उम्र 24 वर्ष) पिता-लाल मो. अंसारी इसापुर थाना फुलवारी सरीफ, जिला पटना (बिहार) को गिरफ्तार किया है.। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से एक इनोवा कार ऐएच 05 एएम-2501, एटीएम मशीन कैश के साथ, एक मोडेम, एक ग्रेडर मशीन तथा दो पीस कटर ब्लेड, एक काला रंग का एयरपिस्टल, एक हथौड़ी, दो सब्बल, छः बैग में भरा दैनिक उपयोग का समान और पांच मोबाइल फोन बरामद किया है।
एसपी अमित रेणु ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि बीती रात को ईसरी बाजार स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को चोरों के द्वारा चोरी कर ली गयी थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम तुरंत एक्टिव हुई और एक घंटे के अंदर तीन अपराधियों के साथ एटीएम मशीन को केबी मोड़ से बरामम कर लिया गया है। बताया कि इस गिरोह में आठ सदस्य शामिल है जो अलग-अलग इलाकों में इस तरह की घटना को अंजाम देते है। अन्य फरार अपराधियों की भी गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है।