रांची। रंगदारी नहीं मिलने पर पीएलएफआई के उग्रवादियों ने गुरूवार को मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के गंझू टोला के निकट सड़क बनवा रहे ठेकेदार रंजीत सिंह के मुंशी माणिक साहू को गोली मारकर घायल कर दिया। उग्रवादियों ने पिस्टल के बट से ठेकेदार के सिर पर भी हमला किया, जिससे उसका सिर फट गया है। जानकारी अनुसार तीन युवक एक बाइक पर वहां पहुंचे थे और ठेकेदार पर गोली चला दी। गोली ठेकेदार के दाहिने पैर में लगी है।
घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने माणिक को तुरंत डकरा स्थित सीसीएल सेंट्रल अस्पताल ले आए। सीसीएल सेंट्रल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद माणिक साहू को रिम्स रेफर कर दिया गया। बताया गया कि माणिक के पैर में ही गोली फंसी हुई है। हालांकि, वह खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि रंगदारी नहीं देने पर गोली मारी गई है। घटना को पीएलएफआई के एरिया कमांडर कृष्णा यादव के द्वारा अंजाम देने की बात सामने आ रही है। जानकारी अनुसार घायल सेठ साहू ने कृष्णा यादव की तस्वीर की पहचान की है। जो अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ काली पल्सर बाइक से आया था।
मैकलुस्कीगंज थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह ने बताया कि लेवी के लिए गोली मारी गई है। पूर्व में भी लेवी को लेकर धमकी दी गई थी लेकिन इसके बारे में पुलिस को जानकारी नहीं दी गई थी। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही है। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच कर रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।