रांची। जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड का खुलासा दिल्ली की स्पेशल सेल और रांची पुलिस ने संयुक्त रूप से किया है। इस मामले में रांची पुलिस और दिल्ली स्पेशल सेल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए हेसल निवासी डबलू कुजूर, बेटा राहुल कुजूर, नामकुम थाना क्षेत्र के आजाद मोहल्ला निवासी खुर्शीद आलम और लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटाटोली निवासी मुनव्वर अफाक को गिरफ्तार किया है।
मामले की जांच के लिए एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने एसआईटी का गठन किया था। जांच के दौरान रांची पुलिस ने मिली सूचना को दिल्ली स्पेशल सेल के साथ साझा किया। सभी आरोपित बीते तीन जून को दिल्ली पहुंचे थे। इसके बाद एक संयुक्त टीम का गठन कर चारों आरोपितों को गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों ने खुलासा किया है कि 30 मई को रातू रोड के ग्लैक्सिया मॉल के पास इस घटना को अंजाम दिया गया। राहुल कुजूर ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि इस साल फरवरी के महीने में कमल भूषण ने राहुल के ऊपर गोलीबारी की थी। इस फायरिंग का बदला लेने के लिए कमल भूषण की हत्या कर दी गई। गिरफ्तारी से बचने के लिए कोलकाता गए थे और दिल्ली चले गए थे।
जानकारी अनुसार कमल भूषण किसी से मिलने जा रहे थे। इस बीच किसी का फोन आने पर गाड़ी से उतरकर बात करने लगे। इस दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उन पर चार गोलियां दाग दी। इसमें एक गोली उनके सिर में तथा शेष तीन गोलियां शरीर के अन्य हिस्सो में लगी। गोली लगते ही कमल भूषण गिर पड़ा। जिसके बाद लोगो ने उन्हें पास के नर्सिंग होम ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।