नवादा। अवैध बालू से भरे वाहनो को सीज करने पहुंची खनन अधिकारी और पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने गुरूवार को हमला कर दिया। भीषण पथराव में खनन पदाधिकारियों की दो गाडियां क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि 3 पुलिस कर्मी घायल हो गए। घटना नरहट थाना क्षेत्र के आदर्श गांव खनवां की है। हमलावरो को खदेड़ते हुए दो ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है। घटना में शामिल आरोपितो की गिरफ्तारी के लिए तैयारी की जा रही है।
मामले में बताया गया कि जैसे ही खनन विभाग के अधिकारी गांव में छापामारी करने पहुंचते हैं। अचानक बालू माफियाओं के द्वारा खनन विभाग के अधिकारी पर हमला कर दिया। जिससे पदाधिकारी अमित कुमार बाल बाल बचे ।खनन विभाग के इंस्पेक्टर अमित कुमार को माफियाओं ने खदेड़ दिया। जहां वह अपनी जान बचाकर भागे ।वहीं उनके साथ रहे पुलिसकर्मी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों पुलिसकर्मी को अस्पताल में इलाज कराया गया।
नरहट थाना प्रभारी सरफराज इमाम ने बताया कि दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर माफियाओं को खदेड़ा गया। वहां पर मौजूद रहा दो ट्रैक्टर को भी जब्त कर थाना लाया गया है। पुलिस पर हमला कर गाड़ी को तोड़फोड़ करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी। खनन विभाग के इंस्पेक्टर अमित कुमार के गाड़ी का क्षतिग्रस्त हुई है। बता दें कि माफियाओं के द्वारा पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की गई है उसी दौरान पुलिस की गाड़ी को भी छतिग्रस्त किया गया है।