रामगढ़। जिले में जिला परिषद संख्या 5 के एकमात्र उम्मीदवार कुमार निशांत का नॉमिनेशन प्रपत्र राज्य निर्वाचन आयोग ने रद्द कर दिया है। शुक्रवार की शाम इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसी माधवी मिश्रा ने कहा कि कुमार निशांत को निर्विरोध चुनाव जिताने के लिए पांडे गिरोह ने बड़े पैमाने पर हस्तक्षेप किया था।
उनके द्वारा जिला परिषद संख्या 5 के 8 उम्मीदवारों को धमकाया गया था। एक उम्मीदवार का अपहरण कर लिया गया था तथा तीन उम्मीदवारों का नॉमिनेशन पत्र छीन लिया गया था। इस मामले में रामगढ़ एसपी के द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा गया था। उस रिपोर्ट में यह कहा गया था कि उम्मीदवारों को दबाव एवं भय दिखाकर नामांकन पर्चा दाखिल नहीं करने दिया गया था।
उस पर संज्ञान लेते हुए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कार्रवाई की गई है। इसके उपरांत झारखंड पंचायती राज अधिनियम 2001 की धारा 66(5) के अंतर्गत प्रावधानों के आलोक में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा रामगढ़ जिला परिषद क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या 5 पतरातू के निर्वाचन तथा उसकी प्रक्रिया को प्रत्यादिष्ट कर दिया गया है। जिसके उपरांत कालांतर में इस क्षेत्र से संबंधित निर्वाचन की घोषणा अलग से की जाएगी।