भागलपुर।
औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत गोपालपुर गांव के समीप छापेमारी कर पुलिस ने अवैध शराब लदा 12 चक्का ट्रक के साथ-सात शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। जप्त ट्रक से 400 कार्टून में पश्चिम बंगाल निर्मित विदेशी शराब की 10076 बोतलें बरामद की गई है। गिरफ्तार तस्करों में सत्यम कुमार, नित्यानंद शर्मा, मोहन कुमार, गगन, शशि आनंद राज, विवेक कुमार और अमित कुमार के नाम शामिल है। छापेमारी में एक स्कॉर्पियो और 9 मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शराब बंदी कानून को सख्ती से पालन का निर्देश दिया गया है। इस बीच गोपालपुर गांव के समीप अवैध शराब की बड़ी खेप आने की सूचना मिली थी। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से लदा ट्रक जप्त कर तस्करों की गिरफ्तारी की गई है। उल्लेखनीय है कि बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद भी शराब की अवैध तस्करी में कमी नहीं आ रही है।
