नई दिल्ली।
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने रविवार की सुबह एम्स में आखिरी सांस ली। उनका पार्थिव शरीर आज देर शाम पटना पहुंचेगा। दिवंगत नेता का अंतिम संस्कार सोमवार को वैशाली स्थित उनके गृह जिला में किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंह का तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। रघुवंश बाबू की पहचान राजद के संकटमोचक एवं समाज वादी नेता के रूप में थी। वह 30 वर्षों से लालू प्रसाद यादव के साथ थे। बिहार की राजनीति के कद्दावर नेता कहे जाने वाले रघुवंश बाबू हाल ही में राजद के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था राजद छोड़ने के बाद रघुवंश बाबू ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर विकास कार्यों की सूची भेजी थी। उनके निधन की खबर आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दलों के नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें एक महान नेता बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने शोक संवेदना में रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि बिहार के साथ देश की राजनीति में शुन्य पैदा हुआ है। वह जमीन से जुड़े और गरीबों को समझने वाले व्यक्तित्व के स्वामी थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उनके सुझाव पर अमल करें। हम भी सहयोग करेंगे। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी शोक संवेदना में कहा है कि उनका पूरा जीवन लोहिया जी और कर्पूरी ठाकुर जी के विचारों के प्रति समर्पित रहा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने भी पूर्व केंद्रीय मंत्री के निधन पर शोक प्रकट किया। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मैंने शब्द हूं दुखी हूं बहुत याद आएंगे। वहीं तेजस्वी यादव ने भी रधुवंश बाबू के निधन पर गहरी शोक संवदना व्यक्त की है।