रामगढ़ । घर में हुई अगलगी की घटना में बेटी की शादी के लिए रखे रुपए व अन्य समान खाक हो गए थें। इसके बाद सैलून संचालक लाल बहादुर ठाकुर को शादी के लिए रुपए का जुगाड़ का कोई रास्ता नही दिख रहा था। तब किन्नर समाज ने आगे बढ़कर ने मदद का हाथ बढ़ाया। किन्नरों ने बुधवार को लाल बिहारी ठाकूर के घर पहुॅचकर बेटी की शादी के लिए 50001 रुपए का सहयोग देते हुए कहा कि बेटी की शादी में कमी नहीं होनी चाहिए। अगर उन्हें और भी सहयोग चाहिए होगा तो वह पीछे नहीं हटेंगी।
यह पूरा वाक्य रामगढ़ जिले के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत जवाहर नगर में हुआका है, जो पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है। जानकारी अनुसार जवाहर नगर निवासी लाल बिहारी ठाकुर सैलून चलाकर घर चलाते है। बेटी की शादी के लिए उसने जमीन बेची थी और उससे मिले चार लाख तथा शादी की तैयारी के लिए घर में अन्य सामान रखे थें।
इस बीच नौ अप्रैल को उनके घर में आग लग लगी और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा। अगलगी में बेटी की शादी के लिए रखी गई रकम भी जलकर बर्बाद हो गई। घटना से लाल बिहारी मायूस हो गए। और उन्हें बेटी की शादी की चिंता सताने लगी। ऐसे में जब समाज का कोई भी व्यक्ति मदद के लिए अपना हाथ नहीं बढ़ाया तो उस इलाके में रह रहे किन्नरों ने उनका सहयोग करने का बीड़ा उठाया। उन लोगों ने लाल बिहारी ठाकुर की बच्ची को आर्थिक मदद देते हुए ढेरों आशीर्वाद दिया ।