नई दिल्ली।
कांग्रेस ने संसद के मानसून सत्र में सरकार को घेरने की प्लानिंग में जुट गई है। सत्र में लाए जाने वाले संभावित 111 में चार अध्यादेशों का विरोध करने का मन बनाया गया है। इसमें मुख्य रूप से कृषि संबंधित तीन अध्यादेश और बैंकिंग विनियमन संशोधन विधेयक शामिल है। देश की अर्थव्यवस्था, कोरोना और चीन विवाद जैसे मुद्दे भी जोर शोर से उठने की संभावना है।
राज्य सभा में कांग्रेस के सचेतक जयराम रमेश ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल संसद में लाए जाने वाले चार अध्यादेश ओं का विरोध करेगा। उन्होंने कहा कि कृषि संबंधित तीन अध्यादेश खेती- किसानी को बर्बाद करने वाले हैं। इसमें एसएसपी और सार्वजनिक खरीद कमजोर होगी। उन्होंने यह भी कहा कि बैंकिंग विनियमन विधायक से राज्यों का अधिकार छिन जाएगा। जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस सांसदों के वेतन में 30 फ़ीसदी कटौती करने, कोरोना महामारी के दौरान आए कु प्रबंधन और एलएसी की स्थिति पर सरकार से सवाल किए जाएंगे
