कोडरमा ।
दिल्ली दंगों में सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी को अभियुक्त बनाए जाने के विरोध में सीपीएम कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फुंका और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विदित हो कि सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव, अर्थशास्त्री जयती घोष, डीयू के प्रोफ़ेसर अपूर्वानंद और डॉक्युमेंट्री फ़िल्ममेकर राहुल रॉय के नाम दिल्ली दंगों की पूरक चार्जशीट में सह-साज़िशकर्ता के तौर शामिल किया गया है। चुटियारो में आयोजित पुतला दहन के मौके पर हुई नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए माकपा राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय पासवान ने कहा कि दिल्ली पुलिस के द्वारा अपने राजनीतिक आकाओं की योजना को आगे बढ़ाने के लिए किए गए इस घृणित और आपत्तिजनक कार्रवाई की माकपा निंदा करती है। उन्होने कहा की सरकार शांतिपूर्ण राजनीतिक विरोध प्रदर्शनों का आपराधिकरण करने से बाज आए। वहीं माकपा नेता असीम कुमार ने कहा कि दिल्ली दंगों के दौरान कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर सहित कई भाजपा नेताओं द्वारा दिए गए जहरीले भाषणों का वीडियो उपलब्ध है, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं कर मोदी सरकार के आदेश पर विपक्षी नेताओं को फंसाया जा रहा है। यही मोदी और भाजपा का असली चेहरा, चरित्र, चाल और चिंतन है। उन्होने कहा की मलोगो ने आपातकाल को हराया और इस आपातकाल से भी लड़ेंगे। सीपीएम सरकार की सभी असंवैधानिक नीतियों और क़दमों का विरोध जारी रखेगा। पार्टी ने संविधान की रक्षा में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों के इस अपराधीकरण का जोरदार विरोध करने का आह्वान किया है। मौके पर जिला कमेटी सदस्य सुरेंद्र राम, ब्रांच सचिव बासदेव साव, विजय पासवान, कारू साव, अजय दास, धर्मदेव पासवान, संतोष पासवान, दीपू सिंह, भुनेश्वरी देवी, सोनू कुमार, संटू राम, तुलसी साव, गणेश राम, नरेश राम, केसरी देवी, बहादुर पासवान आदि शामिल थे।