रांची। राजधानी में गुरुवार को लूट की दो वारदात में बाइक सवार अपराधियों ने फायनेंस कंपनी बैंककर्मी से 1.90 लाख लूट कर फरार हो गए। पिठौरिया थाना क्षेत्र में दो हथियारबंद अपराधियों ने फायनेंस कंपनी के कर्मी से 70 हजार लूटकर फरार हो गए। पीड़ित कर्मी अजहर अंसारी ने इस मामले में थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन करते हुए अपराधियों को तलाशने में जुटी है।
इस संबंध में फाइनेंस कर्मी अजहर अंसारी ने बताया कि वह इंडिया माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कलेक्शन का पैसा वसूल कर जा रहा था। इसी क्रम में एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। बाइक सवार अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पिठोरिया थाना क्षेत्र में बीते 12 अप्रैल को 42 हजार, 18 अप्रैल को 62 हजार और गुरूवार को 70 हजार रुपये लूट की घटना हुई है।
वहीं दूसरी घटना में सिकिदरी थाना क्षेत्र के कुटे स्थित राइस मिल के समीप से बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर बंधन बैंक के कमी महबूब से 1.20 लाख रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गये। घटना गुरुवार की है। इस संबंध में महबूब ने थाने में अज्ञात दो बाइक सवार के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है। बताया गया कि बंधन बैंक के कमी महबूब महिला समिति का पैसा कलेक्शन कर जा रहा था। इसी दौरान दो बाइक पर सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।