धनबाद। पुलिस ने रेलवे ठेकेदार बबलू सिंह की हत्या में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन हथियार भी बरामद की गई है। एसएसपी संजीव कुमार ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि ठेकेदार बबलू रंगदारो के सिंडीकेट से अलग रह कर स्वतंत्र रूप से काम करता था। यह सिंडिकेट को नागवार गुजरा। इसके बाद 2 अप्रैल की हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
उन्होंने बताया कि मामले के उद्भेदन के लिए गठित टीम जांच कर अपराधी की धरपकड़ के लिए उत्तरप्रदेश पहुंची और आजमगढ़ के रहने वाला अपराधी राम विलास को गिरफ्तार किया गया। जबकि दो अन्य दो अपराधी जोरापोखर निवासी मनोज और राजीव को पकड़ा गया। इनके पास से दो पिस्टल और एक कट्टा बरामद किया गया है।
मालूम हो कि दो अप्रैल को फुसबंगला रेलवे क्रॉसिंग के समीप बाईक सवार अपराधियों ने रेलवे ठेकेदार बबलू सिंह को दौड़ा कर गोली मारी थी, जिससे उसकी मौत हो गई। एसएसपी ने बताया कि वर्ष 2019 में भी बबलू सिंह पर बम से प्रहार हुआ था। बम की घटना में भी रेलवे टेंडर मैनेज कराने वाले सिंडिकेट के मुख्य सदस्य मनोज शामिल था। उन्होंने यह भी बताया कि बबलू सिंह लो रेट पर काम लेता था। इसको लेकर सिडिंकेट सदस्यों ने उसे पहले भी धमकी दी थी।