सिमडेगा। प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन के एक उग्रवादी प्रवीण कंडुलना की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच दिनो में इसी संगठन के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हत्यारोपी उग्रवादियों से पूछताछ के बाद रविवार को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार उग्रवदियों में रोहित कोंगाड़ी, बिलू हेम्ब्रम, लिबिन हेम्ब्रम, विजय लोहरा और विकास इंदवार शामिल है।
जिले के एसपी शम्स तबरेज ने प्रेसवार्ता में रविवार को बताया कि 28 मार्च 2022 को बांसजोर ओपी क्षेत्र में एक युवक का शव पाया गया था, जिसकी हत्या पत्थर से सर और चेहरे कुचलकर कर दिया गया था। घटना स्थल से एक हीरो ग्लैमर बाइक भी मिली थी। चौकीदार की सूचना पर पहुंची पुलिस को जानकारी मिली थी कि मृतक प्रवीण कंडुलना पीएलएफआई संगठन का सदस्य था। उस पर बानो थाना में तीन और जलडेगा बांसजोर ओपी थाने में एक मामले दर्ज है।
एसपी ने बताया कि उग्रवादी प्रवीण कंडुलना की हत्या के मामले में कांड दर्ज कर मामले के उद्देदन के लिए बांसजोर ओपी प्रभारी, जलडेगा थाना तथा कोलोबिरा थाने की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई कर मामले का उद्भ्दन करते हुए पीएलएफआई संगठन के ही पांच हत्यारोपी उग्रवादी को पांच दिनो में ही गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि सभी गिरफ्तार उग्रवादियों को जेल भेज दिया गया है।