लातेहार। पुलिस और नक्सली संगठन टीएसपीसी के उग्रवादियों के बीच शनिवार को हुए मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं। मारे गए उग्रवादियों में सब जोनल कमांडर जितेंद्र यादव, एरिया कमांडर चंचल सिंह तथा एक अन्य शामिल है। पुलिस ने घटनास्थल से एक बंदूक भी बरामद किया है। मुठभेड़ की घटना सदर थाना क्षेत्र के हेसलबार गांव के निकट जंगल की है।
लातेहार एसपी अंजनी अंजना ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के उग्रवादी जंगल में जमे हैं। इस सूचना पर झारखंड जगुआर और जिला पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी शुरू कर दी। पुलिस को देखते ही उग्रवादियों ने फायरिंग करना शुरू किया। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे तीन उग्रवादी घटनास्थल पर ढेर हो गए। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में कुछ अन्य उग्रवादियों को भी गोली लगी है। जिसको लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
आईजी अभियान एवी होमकर ने शनिवार को लातेहार इलाके में टीपीसी के तीन उग्रवादी के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से इलाके में चल रहे विकास कार्य को बाधित किया जा रहा था। उग्रवादी लेवी वसूली के लिए व्यवसायियों को फोन कर धमकी दे रहे थे। उग्रवादी दहशत फैलाकर लेवी वसूली करना चाहते थे।इसके साथ इलाके में संगठन को मजबूत करने के लिए नये लोगों को भी भर्ती किया जा रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि टीपीसी के रौशन विराज और नथून दास का दस्ता हेसलवार और हमारवार जंगल में एकत्रित है। इस सूचना पर झारखंड जगुआर और लातेहार पुलिस की टीम इलाके में पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही उग्रवादी फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी फायरिंग पुलिस करने लगी। दोनों तरफ से सैकड़ों राउंड फायरिंग के बाद जंगल में सर्च अभियान चलाया गया।
इसमें एसएसआर, एसएलआर की गोली, एके-47 और इंसास की गोली, सहित भारी संख्या में खोखा बरामद किया गया। वही तीन उग्रवादी के शव भी बरामद किये गये हैं। इनमें सब जोनल कमांडर जितेंद्र यादव, एरिया कमांडर चंचल सिंह तथा एक अन्य उग्रवादी शामिल है। उसकी पहचान की जा रही है। मुठभेड़ में कई अन्य उग्रवादी मारे गये हैं। सर्च अभियान के दौरान कई जगहों पर खून के निशान मिले हैं।