कोडरमा। पुलिस ने रूपए एक्सचेंज करने के नाम पर धोखे से लोगो को ठगी करने वाले अंतराज्जीय गिरोह का कुख्यात अपराधी जितेंद्र कुमार उर्फ बुल्लू को पटना के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उसके पासे ठगी के 1 लाख 2 हजार रूपए नकद सहित अपाची मोटरसाईकिल व सैमसंग मोबाईल बरामद की गई है। गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश जारी है। पकड़े गए अपराधी में गिरोह में 3-4 इसके रिश्तेदार भी शामिल है।
एसडीपीओ अशोक कुमार ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि तिलैया थाना क्षेत्र के मुख्य डाकघर के पास एवं करमा स्थित यूनियन बैंक शाखा के समीप दो अलग-अलग लोगों से रुपए की ठगी की गई थी। इसे लेकर संबंधित व्यक्तियों के द्वारा तिलैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। इस मामले के उद्भेदन को लेकर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर तिलैया थाना के एसआई आनंद कुमार शाह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम के द्वारा मामले के अनुसंधान के दौरान मिले तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना में शामिल एक व्यक्ति के बिहार के पटना जिला अंतर्गत बख्तियारपुर थाना क्षेत्र से संगतपुर में होने जानकारी मिली । जिसके बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से वहां छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान आरोपी के आलिशान घर को देख पुलिस भी हैरत में पड़ गई।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में 14 मार्च 2022 को यूनियन बैंक, करमा के समीप एक व्यक्ति से 18 हजार रूपए तथा इसी दिन तिलैया मुख्य डाक घर के समीप से एक लड़की से 84 हजार रूपए ठगी करने की बात स्वीकार की है। इसके अलावा गिरोह के अपराधियों ने पटना जिले के बेलछी थाना क्षेत्र में 40 हजार की ठगी और आलमगंज थाना क्षेत्र में 1.5 लाख रूपए की छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ बेगूसराय थाना में भी मामला दर्ज है। अनुसंधान दस्ता में तिलैया थाना के पुलिस अधिकारी सहित तकनीकी शाखा की टीम शामिल थे।