पटना। आय से अधिक मामले में निगरानी टीम ने बुधवार को जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता हरे कृष्ण प्रसाद के ठिकाने पर छापेमारी की। छापेमारी में 53 लाख रुपए नगद जब्त किए गए हैं। करोड़ों रुपए की संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं। कार्यपालक अभियंता के ठिकानों से सवा पांच लाख रूपए के पुराने नोट भी मिलने की बात कही है। जिसको लेकर अलग से मामला भी दर्ज किया जाएगा। वे ईई सिवान में कार्यरत थे ।।अभी पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड में एक अपार्टमेंट में रहते हैं।
जानकारी अनुसार निगरानी मुख्यालय को ईई के भ्रष्टाचार की शिकायत मिल रही थी। टेंडर और बिल पास करने के मामले में रिश्वत से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में निगरानी विभाग में मामला दर्ज किया था। बताया जाता है कि निगरानी टीम को जमीन के चार डीड और कई पासबुक भी मिले हैं। जिसका मूल करोड़ों में है। निगरानी विभाग पुराने नोट के मामले में ईई के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करने की तैयारी में है।