बोकारो। बालिडीह के डालमिया सीमेंट प्लांट में कार्यरत ठेका मजदूर सिवान के हसनपुरा निवासी नगेंद्र कुमार यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जबकि एक अन्य मजदूर उड़ीसा निवासी जुगल टेट कई घंटों से लापता है। घटना के विरोध में साथी मजदूरों ने बीती रात से ही लोडिंग काम ठप कर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने व आश्रित को नियोजन करने और लापता मजदूरों को सामने लाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच करते हुए लापता की बरामदगी के प्रयास में जुटी है। दोनों मजदूर श्री दुर्गा इंटरप्राइजेज ठेका कंपनी में काम करते थे।
जानकारी अनुसार नगेंद्र यादव एक शिफ्ट की ड्यूटी कर अपने आवास लौटा था। मंगलवार रात ठेका कंपनी के लोग नागेंद्र के घर पहुंच कर दोबारा नाइट ड्यूटी पर चलने को कहा, पर उसने इंकार कर दिया। इससे उत्तेजित ठेका के कर्मियों ने उसे कमरे से बाहर खींचकर जबरदस्त पिटाई कर दी। जिससे उसकी मौत हो गई। डालमिया सीमेंट के अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से कतराते रहे । वहीं मृतक के परिजन बोकारो आ रहे हैं।
मजदूरों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई मजदूरों की जान जा चुकी है। डालमिया प्रबंधन और ठेका कंपनी की मिलीभगत से मजदूरों को इंसाफ नहीं मिलता है। इस मामले में संतोषजनक समझौता जब तक नहीं होता है काम बंद रहेगा। घटना की सूचना पर बालीडीह ओपी प्रभारी सुकुमार टुडू सहित एसआई हरिश्चंद्र तिर्की व पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात कर रहे हैं।