देवघर। देवघर एयरपोर्ट से शीघ्र ही उड़ाने भरेगी। एयरपोर्ट से दो एयरलाइंस कंपनियां स्पाइसजेट और इंडिगो को हवाई सेवा शुरू करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया व मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन से हरी झंडी मिल गई है। अप्रैल माह के पहले पखवाड़े में इसका उद्घाटन होगा।
जानकारी अनुसार हवाई सेवा शुरू करने की सारी तैयारी चल रही है। डीजीसीए की टीम ने फरवरी के अंत में इसको लेकर निरीक्षण कर लिया है। उनकी चेक लिस्ट के मुताबिक एक दो बिंदु ही रह गए हैं , जिसकी औपचारिकता भी पूरी कर ली जाएगी। विमानन सुरक्षा नियामक संस्था ब्यूरी ऑफ सिविल एविएशन की टीम ने भी सुरक्षा स्तर की जांच कर ली है। एयरपोर्ट की सारी तैयारी से संतुष्ट होने के बाद ही दोनों एयरलाइंस कंपनियों ने मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन को उड़ान शुरू करने के लिए आवेदन दिया था। मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एसोसिएशन का उपक्रम फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से देवघर एयरपोर्ट ने उड़ानों की फ्रीक्वेंसी भी तय कर दी है। फ्रीक्वेंसी रेंज के अनुसार इंडिगो और स्पाइसजेट की फ्लाइट का स्लॉट फाइनल कर दिया गया है।
फ्रीक्वेंसी रिपोर्ट आने के बाद देवघर एयरपोर्ट के नजदीकी एयरपोर्ट रांची, दुर्गापुर, पटना और कोलकाता हवाई मार्ग में एयर ट्रैफिक का पता फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन को लग चुका है। इस नजदीकी एयरपोर्ट की फ्रीक्वेंसी और एयर ट्रैफिक के अनुसार स्पाइसजेट और इंडिगो स्लॉट दिया गया है। इंडिगो और स्पाइसजेट शुरुआत में अपने स्लॉट के अनुसार दिल्ली, कोलकाता, रांची व बेंगलुरु के लिए उड़ान शुरू करेगी। कोलकाता एयरपोर्ट से देवघर में उड़ान शुरू करने के लिए इंडिगो और स्पाइसजेट की फ्लाइट आयेगी।
कोलकाता एयरपोर्ट से एयरलाइंस कंपनियों का यात्री बस, कार समेत ब्रांड लोगो, टिकट और बोर्डिंग पास देवघर एयरपोर्ट में भेजने की तैयारी चल रही है। दोनों एयरलाइंस कंपनियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को देवघर एयरपोर्ट में प्रतिनियुक्त होने वाले प्रबंधक व कर्मियों की सूची भी उपलब्ध करा दी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दोनों एयरलाइंस कंपनियों के मैनेजर के लिए ऑफिस समेत टिकट काउंट पहले ही अलॉट कर दिया है। देवघर एयरपोर्ट का डीजीसीए की टीम सर्वे कर संतुष्टि जता दी है। अब 15 मार्च तक डीजीसीए से लाइसेंस मिलने की केवल औपचारिकता शेष है।
देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। पहले घरेलू सेवा शुरू होगी उसके बाद इंटरनेशनल उड़ान भी यहां से आरंभ हो जाएगा। 2500 मीटर के रनवे पर 320 एयर बस के उड़ान भरने की तैयारी पूरी है। रनवे का सफल ट्रायल अगस्त में ही हो चुका है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल का ट्रायल रन हो गया है। तीन एयरवेज स्पाइ जेट, इंडिगो और एयर एलायंस सेवा देगी। अभी सभी विमान दिन में उड़ान भरेंगे बाद में रात्रि सेवा भी शुरू होगी। इंडिगो, स्पाइस जेट से बातचीत हुई है। डीजीसीए जल्द ही लाइसेंस देने की प्रक्रिया पूरा करेगा।
पंचशूल और सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र
एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग पर देवघर और झारखंड की पहचान बाबा बैद्यनाथ मंदिर की प्रति आकृति उकेरी गयी है। इस पर ब्रास से आकर्षक पंचशूल बनाया गया है। यह टर्मिनल बल्डिंग के दोनों ओर है। रनवे पर जहाज के उतरते वक्त और उड़ान भरते वक्त भी भक्त बाबा बैद्यनाथ मंदिर का दर्शन कर अपनी यात्रा शुरू करेंगे। धर्म और आध्यात्म की मंशा लेकर देवघर आए लोगों का मन इसे देखकर पुलकित हो जाएगा। देवघर एयरपोर्ट पर सेल्फी प्वाइंट बन गया है। यहां विश्व का सबसे बड़ा और एक महीना तक चलने वाला श्रावणी मेला में लाखों लोग आते हैं। टर्मिनल के सामने ही यह प्वाइंट बना है।