मेदिनीनगर (पलामू)।पुलिस-सीआरपीएफ टीम के साथ रविवार की रात नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के बिहार के सीमावर्ती इलाका करकट्टा में उग्रवादी संगठन टीएसपीसी उग्रवादियों की कई घंटे मुठभेड़ हुई। इसमें एक उग्रवादी को गोली लगने की सूचना है। पर इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जानकारी अनुसार गश्त पर निकले पुलिस दल को नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर आगे बढ़ रहे पुलिस दल पर नक्सलियां ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसकी जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
जानकारी अनुसार पुलिस को बिहार की सीमा से लगने वाले इलाके डकरा और सरईडीह के बीच करकट्टा इलाके में उग्रवादियों की गतिविधियों की जानकारी मिली थी। इस पर पुलिस टीम वहां पहुंची। पुलिस को देखते हैं उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाब में गोलियां चलाई । इसमें एक उग्रवादी को गोली लगने की सूचना है। मुठभेड़ की सूचना पर सीआरपीएफ की टीम मौके पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर ली। थाना प्रभारी रंजीत यादव ने बताया कि पूरे इलाके को पुलिस सीआरपीएफ की टीम ने घेराबंदी कर ली है। फिलहाल इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।