रामगढ़। बरकाकाना ओपी क्षेत्र के उरलुंग गांव में बुधवार को हुए एक हादसे में तीन बच्चो की मौत हो गई। मारे गए बच्चों की शिनाख्त गांव के अश्विनी उरांव के दो बच्चे पुत्री शैली लकड़ा 9 वर्ष, सुजल उरांव 6 वर्ष और बालेश्वर उरांव की नतिनी कृति कुमारी 8 वर्ष के रुप में की गई है। तीनों का शव पानी बने गड्ढे से बरामद हुई है। पुलिस ने तीनो शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इससे पूरे गांव में मातम पसर गया है।
एसडीपीओ विरेंद्र चौधरी ने बताया कि बुधवार की देर शाम पानी भरे गड्ढे में तीन बच्चो की मौत हो गई। तीनों बच्चें बुधवार की शाम घर से बाहर खेलने गए थे। पर देर तक वापस नहीं लौटे। इस पर खोजबीन शुरू हुई तो रेलवे लाइन के समीप गहरे गड्ढे के बाहर बच्चो का चप्पल और कपड़ा मिला। फिर गड्ढे में तलाश करने पर तीनो बच्चो का शव मिला। शवो की बरामदगी के बाद से परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम है।
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त गड्ढा रेलवे द्वारा मिट्टी निकालने के क्रम में बना था। जिसे रेलवे ने वापस बंद भी नहीं किया। बरसात का पानी में गड्ढे भर गया है। जिससे गड्ढे की गहराई का अनुमान लगाना मुश्किल है। गड्ढे की लगभग पांच-छह फीट की गहराई है। गड्ढा उरलूंग स्टेशन और रेलवे लाइन के निकट है। वहीं बरकाकाना ओपी प्रभारी मंटू चौधरी ने बताया कि गड्ढा रेलवे द्वारा किया गया है या नहीं इसकी जांच की जा रही है।