कोडरमा
कृषि पदाधिकारी बनकर लगभग ₹189000 की ठगी करने वाले एक साइबर अपराधी को कोडरमा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मनीष कुमार बिहार के नवादा जिले के बगहा गांव का रहने वाला है। इस बाबत थाना प्रभारी द्वारिका राम ने प्रेस वार्ता कर बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत दूधीमाटी निवासी सुखदेव यादव की सेंट्रल बैंक खाते से 27 अगस्त की शाम एक अज्ञात व्यक्ति ने साइबर क्राइम के जरिए उनके खाते से ₹189000 की ठगी कर ली थी। इस मामले में भुक्तभोगी द्वारा अज्ञात व्यक्ति पर थाने में मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में पुलिस की छानबीन में ठगी करने वाले अभियुक्त को नवादा से गिरफ्तार कर लिया गया, साथ ही ठगी की गई ₹12000 भी बरामद किए गए। साइबर अभियुक्त से पुलिस ने 6 आधार कार्ड , एयरटेल कंपनी का 9 पीस सिम, जिओ कंपनी का एक सिम सहित विभिन्न बैंकों का ब्लैंक व साइन किया हुआ 18 पीस चेक वह बिजली का दो पीस रसीद भी बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर ठगी करने वाला मनीष कुमार भुक्तभोगी को कृषि पदाधिकारी का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना की राशि उनके खाते में हस्तांतरित करने के नाम पर झांसा देकर उनके खाते से उक्त राशि की ठगी की थी।