पश्चिम चंपारण(बेतिया)।एसएसबी और इनरवा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में नेपाल से लाए जा रहे लाखो रूपए के चरस और गांजा की खेप जब्त किया है। इस मामले में दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। मादक पदार्थ के साथ धराए शमशेर मियां और मुस्तफा अंसारी को जेल भेज दिया गया है। एक तस्कर भागने में सफल हो गया।
इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार एसएसवी के इंस्पेक्टर राकेश ने मंगलवार को बताया कि नेपाल से मादक पदार्थ की खेप आने की सूचना मिली थी। इसको लेकर पिलर संख्या 419 के रास्ते पर थाना एवं एसएसवी के अधिकारियों ने नाका लगाया था। वहां तैनात अधिकारियों ने मंगलवार की अहले सुबह देखा कि तीन संदिग्ध माथा पर बोरा लिए भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे है। टीम ने त्वरित कार्रवाई कर दो संदिग्धो को पकड़ लिया और एक चकमा देकर भाग गया।
टीम ने बोरो को जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि जब्त बोरो की तलाशी लेने पर 11.5 किलो गांजा और 8 किलो चरस मिला। इसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 1.5 करोड़ बताई गई है। इस मामले में गिरफ्तार मुस्तफा अंसारी नेपाल के परसा जिला का रहने वाला है। और फिलहाल इनरवा में रहता था। उसके साथ हरियाणा के कैथल जिला निवसी शमशेर सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि फरार तीसरे तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।