गया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मंगलवार को उग्र भीड़ और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान पथराव और गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी और एक युवक घायल हो गया। घटना के पीछे एक युवक के सड़क हादसे में हुई मौत होना बताया गया है। हालांकि पुलिस फायरिंग से इनकार कर रही है।
जानकारी अनुसार मंगलवार की सुबह टनकुप्पा थाना क्षेत्र के भैरवा गांव निवासी प्रमोद चौधरी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इससे आक्रोशित भीड़ मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी देने और आर्थिक सहायता की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस बीच मुफस्सिल थाना के एसएचओ पंकज कुमार सिंह दलबल के साथ वहां पहुंचे और पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया। इससे भीड़ उग्र हो गई और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस पर पुलिस ने बल प्रयोग किया।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हवाई फायरिंग भी की गई। हालांकि एसएसपी मनीष कुमार ने पुलिस फायरिंग से इनकार किया है।
एसएसपी ने बताया कि एसएचओ पंकज कुमार सिंह और एक अन्य पुलिस अधिकारी सायक हुसैन खान भीड़ के पथराव से घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान टनकुप्पा थाना क्षेत्र का एक युवक मुन्ना कुमार गोली लगने से घायल हो गया। जिसे गया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना की जांच की जा रही है।