पश्चिम चंपारण (बेतिया)। बेतिया मुफस्सिल व शिकारपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में अनियंत्रित वाहनों की चपेट में आने से दो बच्चों समेत पांच की मौत हो गयी। घटना सोमवार की सुबह की है। जानकारी अनुसार दोनवार निवासी अहमद आजाद मियां 32 वर्ष अपने ससुराल मझौलिया के थवईया से बाइक पर अपनी पत्नी शहनाज खातून 30 वर्ष, बेटा समीयू मियां 8 वर्ष को लेकर अपने गांव लौट रहा था। पिपरा चौक के समीप एक पेट्रोल पंप से अपने बाइक में पेट्रोल भरवा कर हाईवे पर चढ़ा। इस बीच बेतिया की तरफ से आ रहे एक हाईवा ने उन्हें रौंद दिया। इससे तीनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
दूसरी ओर शिकारपुर के नौतनवा से साठी के बेलवा गांव स्थित ससुराल जा रहे बाइक सवार अब्दुल बारी की बाइक में पीछे से गन्ना लदे ट्रैक्टर ने ठोकर मार दिया। इससे अब्दुल बारी की पुत्री आसिफा खातून डेढ़ वर्ष, बहन जरीना खातून 15 वर्ष की मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी सूफिया खातून मामूली रूप से जख्मी हो गई। बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि सभी मृतकों का पोस्टमार्टम किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।