जमशेदपुर।
साइबर ठगो ने बारबेड़ा कॉलोनी के विनोद कुमार सिंह के एसबीआई बैंक खाते से करीब 40.5 हजार रूपए उड़ा लिए। पीड़ित ने इसको लेकर बिस्टुपुर स्थित साइबर थानेमें अज्ञात के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज कराता है। पीड़ित विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जब उसने शनिवार को अपना नेट बैंकिंग लॉगइन किया तो स्टेटमेंट से पता चला कि दो दिन पहले दस किश्तो में उसके खाते से रूपए की निकासी हुई है, जबकि वे न तो एटीएम और न ही क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है यहां तक कि उसने किसी को नेट बैंकिंग का कोई डिटेल दिया है।
दूसरी ओर टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफीट धोबी लाइन निवासी अमित कुमार रजक से कुरियर सर्विस के नाम पर करीब 10 हजार रूपए की ठगी कर ली गई है। मामले की शिकायत उसने साइबर थाने में की है। जानकारी अनुसार पीड़ित अमित दुकान का सामान कोलकाता से कुरियर से मंगाते थे। शनिवार की शाम उसके मोबाईल पर एक अज्ञात काॅल आया। कॉल करने वाले ने अमित से एटीएम कार्ड का डिटेल लिए। फिर मोबाईल पर आए ओटीपी की जानकारी ली और उसके खाते से रूपए की निकासी कर ली। साइबर पुलिस दोनो मामलो की जांच कर रही है।