गिरिडीह। पुलिस ने दो भाकपा माओवादियों पंकज महतो और इतवारी किस्कू को मधुबन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। दोनों नक्सली पीरटांड़ के इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा के दस्ते में शामिल होकर नक्सली बंदी और प्रतिरोध दिवस के दौरान मधुबन के जयनगर और खुखरी थाना इलाके में दो मोबाइल टावर उड़ाने में शामिल थे।
जिले के सरिया के चिचाकी रेलवे स्टेशन के समीप रेल ट्रैक उड़ाने में भी इनकी संलिप्तता रही है। पुलिस ने नक्सली इतवारी किस्कू को जेल भेज दिया है। जबकि पंकज महतो से पूछताछ कर रही है। बताया गया है कि गणतंत्र दिवस के दिन इतवारी किस्कू ने ही डूमरी के पंचायत भवन में काला झंडा फहराया था।
जानकारी अनुसार पुलिस की पूछताछ में दोनों नक्सलियों ने कई राज उगले है। इतवारी ने कृष्णा हांदसा के दस्ते के साथ टावर उड़ाने और लूरंगी पुल उड़ाने की बात कही और पंकज महतो का नाम भी सामने लाया। वही पंकज ने कबूला है कि पीरटांड़ और मधुवन इलाके में जारी विकास योजनाओं में ठेकेदारी से लेवी लेकर कृष्णा हांसदा तक पहुंचाने की बात स्वीकारी है। गौरतलब हो कि प्रतिरोध दिवस के दौरान नक्सलियों ने गिरिडीह में काफी उत्पात मचाया था। मोबाइल टावर, पुल सहित रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया था।