रांची।शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो की सख्ती के बाद डीवीसी के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि कमांड एरिया में शनिवार से बिजली कटौती नहीं होगी। पूर्व की तरह 600 मेगावाट बिजली हर रोज दी जाएगी। मालूम हो कि डीवीसी अभी 350 मेगावाट कमांड एरिया के 7 जिलेा में दे रहा है, जिससे 10-12 घंटे लोड शेडिंग हो रहा है।
दरअसल शिक्षा मंत्री शुक्रवार को बिजली की समस्या के समाधान के लिए डीवीसी चेयरमैन को बुलाए थे। प्रोजेक्ट भवन में आयोजित बैठक में मौजूद डीवीसी चेयरमैन सहित पूरे बोर्ड के समक्ष शिक्षा मंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि अगर सरकार पर उनका बकाया है तो क्या उनके उपर देनदारी नहीं है। सरकार ने कभी परेशान नहीं किया तो आप भी जनता को परेशान न करे। उन्होंने यह भी कहा कि डीवीसी और राज्य सरकार के बीच बकाया भुगतान का मामला सुलझने के कगार पर है।
सरकार की ओर से यह भी कहा गया कि डीवीसी पर भी राज्य सरकार का 400 करोड़ का बकाया है। बैठक में विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि 2016 से डीवीसी और राज्य सरकार का भुगतान का मामला चल रहा है। मालूम हो कि डीवीसी का वर्तमान में कुल बकाया 21 हजार करोड़ रूप्ए है। इसको लेकर सात जिलो में 6 नवंबर से बिजली कटौती चल रही है। डीवीसी हर महीने 170 करोड़ की बिजली आपूर्ति करता है। यह आपूर्ति राज्य के धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा और चतरा जिले में होती है। शिक्षा मंत्री जी ने आज DVC के चेयरमैन को इस समस्या के समाधान के लिए रांची बुलाया था । DVC चेयरमैन के साथ उनका पूरा बोर्ड मौजूद था।